न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान स्विट्जरलैंड में रिसार्ट में लगी आग में मरने वालों की संख्या 47 तक पहुंची
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान स्विट्जरलैंड में रिसार्ट में लगी आग में मरने वालों की संख्या 47 तक पहुंची;
नई दिल्ली। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान स्विट्जरलैंड में रिसार्ट में लगी आग में मरने वालों की संख्या 47 तक पहुंच गई है। लोगों का कहना है यह संख्या और भी बढ़ सकती है। अग्निकांड के दौरान घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। लगी आग का कारण फ्लैशओवर हो सकती है। एक्सपर्ट की टीम इस मामले में जांच कर रही है।
स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में आग लगी
नए साल के जश्न के दौरान स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में आग लगी थी। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए। कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में कुछ मरीजों ने दम तोड़ दिया था।
आग उस समय लगी जब लोग बड़ी संख्या में बार में मौजूद थे
जांचकर्ताओं का कहना है कि आग लगने की वजह 'फ्लैशओवर' हो सकती है, जिससे आग बहुत तेजी से फैल गई। आग उस समय लगी जब लोग बड़ी संख्या में बार में मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि बार में भारी तबाही मच गई। वैले कैंटन की अटॉर्नी जनरल बेआत्रिस पिलू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं 'फ्लैशओवर' की वजह से विस्फोट और आग तो नहीं लगी। उन्होंने बताया कि कई परिस्थितियों की जांच की जा रही है और कई संभावनाओं पर विचार हो रहा है।
चश्मदीदों के बयान लिए
जांच कर रही टीम ने कई चश्मदीदों के बयान लिए गए हैं और घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। पिलू ने कहा कि घटनाक्रम का सही क्रम अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। अमेरिकी नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अनुसार, फ्लैशओवर तब होता है जब किसी बंद जगह में गर्म गैसें छत तक पहुंचकर फैल जाती हैं और तापमान अचानक बहुत बढ़ जाता है, जिससे वहां मौजूद ज्वलनशील वस्तुएं एक साथ जल उठती हैं।