दीपिंदर गोयल का जोमैटो CEO पद से इस्तीफा, अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे एटर्नल ग्रुप की कमान

Update: 2026-01-21 11:33 GMT

नई दिल्ली। जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दीपिंदर गोयल ने ग्रुप सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा। उनकी जगह अब ब्‍ल‍िंक‍िट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे। दीपिंदर गोयल पूरी तरह से कंपनी नहीं छोड़ रहे हैं।

दीपिंदर गोयल अब निभाएंगे ये भूमिका

जानकारी के मुताबिक वह बोर्ड में वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर की नई भूमिका निभाएंगे। यह बदलाव ऐसे समय में आया है। जब इटर्नल ने अपने तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 73% की शानदार बढ़त (102 करोड़ रुपये) दर्ज की है।

कौन है अलबिंदर ढींडसा?

इस्तीफे के बाद कंपनी की कमान अलबिंदर ढींडसा को सौंपी गई है। अलबिंदर ढींडसा कॉर्पोरेट जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्हें बिजनेस ऑपरेशंस, स्केलिंग और रणनीतिक नेतृत्व का लंबा अनुभव है> एटर्नल ग्रुप के बोर्ड को भरोसा है कि ढींडसा के नेतृत्व में कंपनी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और मौजूदा चुनौतियों का प्रभावी तरीके से सामना करेगी।

Tags:    

Similar News