दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास! जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाए वो कर दिखाया, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

Update: 2025-12-27 06:08 GMT

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दीप्ति शर्मा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। दरअसल दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर (पुरुष और महिला दोनों में) बन गई हैं।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच से पहले दीप्ति के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन थे। इस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 150 विकेट पूरे किए और महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गईं। दीप्ति ने 3 विकेट 18 रन देकर लिए और उनके कुल विकेट 151 हो गए, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के बराबर पहुंच गईं। दीप्ति का ऐतिहासिक 150वां विकेट तब आया, जब उन्होंने अपने आखिरी ओवर में माल्शा शेहानी को आउट किया। दीप्ति ने यह रिकॉर्ड 131 मैचों में बनाया, जहां उनका औसत 18.73 रहा. वहीं, मेगन शट ने 150 विकेट 123 मैचों में 17.70 के औसत से लिए हैं।

दीप्ति पहुंची शुट्ट की बराबरी पर

महिला टी20 इंटरनेशनल में अब दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेगन शुट्ट की बराबरी पर पहुंच गई हैं। दोनों ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 151 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अब दीप्ति के पास इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ने का शानदार मौका रहेगा। मेगन शुट्ट ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 17.7 के औसत से कुल 151 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। वहीं दीप्ति ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 131 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.73 के औसत से 151 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags:    

Similar News