DELHI BLAST: उपराज्यपाल ने अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री को लेकर यह निर्देश...,जानें क्या कहा

डॉ. मुज्जमिल, डॉ. उमर व डॉ. शाहीन आदि इस नेटवर्क को तेजी से फैला रहे थे।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-21 06:08 GMT

नई दिल्ली। देश के राजधानी के लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक रसायनों के निश्चित सीमा से अधिक की बिक्री का रिकॉर्ड  रखने के लिए निर्देश जारी किया है। दरअसल यह आदेश सुरक्षा को मद्देनजर और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जारी किया गया है।

अल फलाह के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को लेकर हुए खुलासे

दरअसल सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से इनका नेटवर्क काफी बढ़ सकता था। डॉ. मुज्जमिल, डॉ. उमर व डॉ. शाहीन आदि इस नेटवर्क को तेजी से फैला रहे थे। इस काम में उनकी मदद  मौलवी इश्तियाक मोहम्मद  कर रहा था। वह इलाके के रहने वाले 10 से अधिक लोगों की मुलाकात इस मॉड्यूल के डॉक्टरों से करा चुका था।

डॉ. मुजम्मिल पाकिस्तानी हैंडलर से मिला था

अल फलाह यूनिवर्सिटी के इस टेरर मॉड्यूल में फिलहाल सबसे अहम भूमिका डॉ. मुजम्मिल की थी। वह पाकिस्तानी हैंडलर से सबसे अधिक संपर्क में रहता था। उसी के  हवाले से नेटवर्क के जरिये रुपये आते थे। यहां तक कि विस्फोटक व हथियार इकट्ठा कर उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर छुपाने की जिम्मेदारी भी डॉ. मुज्जमिल के पास ही थी। धौज और फतेहपुर तगा गांव के दोनों लोकेशन पर मिले 2900 किलो से अधिक विस्फोटक को उसने छुपा रखा था। इन दोनों लोकेशन को उसने ही किराये पर लिया था।

Tags:    

Similar News