DELHI BLAST: यूपी ATS की छापेमारी के बाद नया खुलासा! डॉ परवेज अंसारी की कार का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर से किया गया था, जानें क्या है कनेक्शन

इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-11 10:00 GMT

सहारनपुर। दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस के छापेमारी के बाद पता चला कि डॉ परवेज अंसारी का सहारनपुर से खास रिश्ता है। इतना ही नहीं परवेज अंसारी के घर में जो कार पाई गई है। उस कार का रजिस्टेशन सहारनपुर आरटीओ से कराया गया है। बता दें कि यह खुलासा इसलिए अहम है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में शामिल डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का निवासी है।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का कार पास है

दरअसल परवेज अंसारी की कार जिसका नंबर UP11BD3563 है, उस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का कार पास भी लगा हुआ मिला है। इसलिए एटीएस को शक है कि परवेज और गिरफ्तार डॉक्टर आदिल के बीच कोई रिश्ता तो नहीं। इस मामले में जांच की जा रही है क्या दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों डॉक्टरों का एक ही शहर से जुड़ा होना जांच एजेंसियों के लिए गंभीर मुद्दा बन चुका है।

ATS भी पुलिस के साथ मार सकती है रेड

दरअसल डॉ परवेज अंसारी के घर से जो कार मिली है, उसका रजिस्ट्रेशन सहारनपुर आरटीओ से किया गया है। वहीं कार पर लगे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास की भी जांच चल रही है। बता दें कि ये सभी कड़ियां आतंकवादी मॉड्यूल जुड़ी हुई लग रही हैं। इसके साथ ही मड़ियांव में छापामारी के बाद यूपी ATS लोकल पुलिस के साथ लालबाग में रेड मार सकती है।

लाल किले के पास कार में ब्लास्ट

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कल शाम एक कार में तेज धमाका हुआ। यह धमाका इतना तेज था कि बहुत दुर तक तक इसका असर पाया गया। जानकारी के अनुसार, इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने बात भी सामने आई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस ब्लास्ट से पूरा दिल्ली की दिल दहल गया है । जम्मू-कश्मीर, से लेकर यूपी के साथ फरीदाबाद में तक पुलिस रेड कर रही है।


Tags:    

Similar News