DELHI BLAST:दिल्ली कार ब्लास्ट में घायलों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
नई दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। वहीं ब्लास्ट को लेकर एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस दिल दहलाने वाली घटना में 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं पीएम मोदी अब भूटान दौरे से वापस आ गए हैं। भारत पहुंचते ही पीएम मोदी ने एलएनजेपी अस्तपाल घायलों से मिलने पहुंचे हैं।
मोदी एलएनजेपी पहुंचे अस्पताल
भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। पीएम ने कहा कि इस साजिश के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।