BCM चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर! जानें फडणवीस, शिंदे, पवार, ठाकरे बंधु आज किन क्षेत्रों में रहेंगे सक्रिय
मुंबई। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका के लिए चुनाव प्रचार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। नियम के अनुसार, वोटिंग के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार रोक दिया जाता है। इन सभी महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होंगे जबकि रिजल्ट अगले दिन 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
उद्धव बंधु दिखाएंगे ताकत
वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रचार के अंतिम दिन अपने होम टाउन नागपुर में रोड शो कर लोगों से संवाद साधेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अपने गढ़ ठाणे व डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने गढ़ पुणे व पिंपरी चिंचवड़ में सक्रिय रहेंगे। बाकी नेता भी अपने होम टाउन में पूरी ताकत झोंकेंगे। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व उनके भाई राज ठाकरे अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इस दौरान आदित्य ठाकरे व अमित ठाकरे भी उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी रैलियों में जाएंगे, बीएमसी का चुनाव ठाकरे बंधुओं के लिए खास मायने रखता है। दोनों भाई 20 साल बाद एक साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। बीएमसी के चुनाव परिणाम तय करेंगे कि ठाकरे ब्रांड का मुंबई में कितना दबदबा है।
चुनाव आयोग की होगी खास नजर
वोटरों को लुभाने की कोशिश जानकारों के मुताबिक प्रचार खत्म हो जाने के बाद वोटरों को लुभाने के लिए अंदरूनी सेटिंग चलेगी। हालांकि वोटरों को लुभाने के लिए किसी तरह का प्रलोभन न दिया जाए। इस पर चुनाव आयोग की खास नजर होगी 29 मनपाओं ( Municipal Corporations) में 15,931 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो 2,869 सदस्य पदों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।