ओवैसी ने संघ को लिया निशाने पर, कहा- भाजपा का ध्यान हिंदुत्व का एजेंडा बढ़ाने पर...
ओवैसी ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस का ऐसा कोई भी नेता नहीं है, जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जेल गया हो।;
मुंबई। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन में देश की आजादी की लड़ाई में आरएसएस की भूमिका को लेकर प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार को ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए जेल की सजा नहीं हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी देश में हिंदुत्व का एजेंडा बढ़ाने में लगी है।
भाजपा का ध्यान सिर्फ हिंदुत्ववादी एजेंडा बढ़ाने पर
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए छत्रपति संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बांग्लादेशी नहीं हैं और यदि यहां कोई भी बांग्लादेशी मिलता है तो यह मोदी सरकार की असफलता है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में हिंदुत्व का एजेंडा बढ़ाने में लगी है। भाजपा अपनी असफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है। ओवैसी ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस का ऐसा कोई भी नेता नहीं है, जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जेल गया हो। उन्होंने कहा कि हेडगेवार जेल गए थे, लेकिन वो खिलाफत आंदोलन का समर्थन करने के लिए जेल गए थे और आज यहां मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाया जा रहा है।
खिलाफत आंदोलन
1919 से 1924 तक खिलाफत आंदोलन चलाया गया, जो कि मुसलमानों का आंदोलन था। यह आंदोलन प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्किए के खलीफा के पद की बहाली और ओटोमन साम्राज्य के विघटन के विरोध में चलाया गया था।