DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी डॉक्टर उमर नबी की मौत, मां का डीएनए नमूना लिया
माना जा रहा है कि संदिग्ध उमर गाड़ी चला रहा था और विस्फोट में मारा गया;
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों की जांच तेज हो गई है। पुलवामा के डॉक्टर उमर नबी पर लाल किले के पास हुई कार धमाके में हाथ होने का संदेह है। दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हैं। माना जा रहा है कि संदिग्ध उमर गाड़ी चला रहा था और विस्फोट में मारा गया। हालांकि पुलिस ने जांच के लिए उमर नबी की मां को डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाया।
डॉक्टर उमर की मां का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा
जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर उमर की मां का डीएनए नमूना लिया, ताकि अवशेषों की पुष्टि हो सके। श्रीनगर में एक अधिकारी ने कहा कि हमने विस्फोट स्थल पर मिले अवशेषों का मिलान करने के लिए भी डीएनए नमूना लिया है। उसकी पहचान के लिए ही उसकी मां का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।
उमर नबी के पिता को हिरासत में लिया
हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने उमर नबी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गुलाम नबी भट को पुलिस ने पुलवामा के कोइल स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया। इससे कुछ ही घंटे पहले उसकी पत्नी को डीएनए परीक्षण के लिए ले जाया गया था।