DELHI BLAST: आतंकी उमर के साथी जासिर बिलाल वानी को भेजा गया 10 दिन की रिमांड पर...NIA ने किया था गिरफ्तार
जांच के बाद पता चला कि जासिर बिलाल उमर का सबसे भरोसेमंद साथी था और हमले की साजिश में शामिल था।;
नई दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को NIA ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद आज यानी नवंबर को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि कोर्ट ने आरोपी को10 दिन की कस्टडी में भेजा है।
जासिर बिलाल वानी दिल्ली ब्लास्ट आरोपी उमर उन नबी का देता था साथ
जानकारी के अनुसार, जासिर बिलाल वानी सिर्फ तकनीकी मदद ही नहीं करता था, बल्कि उमर उन नबी के साथ मिलकर पूरे हमले की योजना बनाने में भी सक्रिय था। जांच के बाद पता चला कि जासिर बिलाल उमर का सबसे भरोसेमंद साथी था और हमले की साजिश में शामिल था।
श्रीनगर से पकड़ा गया था जासिर बिलाल
सूत्रों के मुताबिक, NIA ने उमर के करीबी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से धड़ दबोचा था। जासिर ने आतंकी हमलों के लिए ड्रोन और रॉकेट से हमले की तैयारी की थी। वहीं, उमर का एक और सहयोगी आमिर राशिद अली भी निशाने पर है। जिससे भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर तबाही करने की पूरी साजिश बेनकाब हो गई है।
NIA ने कहा
NIA ने कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया और उसने कथित तौर पर ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी।