Delhi Bulldozer Action: कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर चला बुलडोजर, 1200 झुग्गियों को किया गया धवस्त

लोगों का कहना है कि हमें मौका नहीं दिया गया और सुबह से ही तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई;

By :  Divyanshi
Update: 2025-06-11 06:15 GMT

नई दिल्ली। मद्रासी कैंप, वजीरपुर के बाद अब दिल्ली के कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर की कारवाई की गई है। करीब 1200 झुग्गियों पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर चलाया गया। इसके चलते पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

भूमिहीन कैंप बुलडोजर कारवाई

बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें अवैध झोपड़ियों के आगामी विध्वंस को देखते हुए अपने परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया।

वहीं, लोगों का कहना है कि हमें मौका नहीं दिया गया और सुबह से ही तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई। मंगलवार दोपहर से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल परेड करती नजर आई थी। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस द्वारा लोगों को हिरासत में लिया गया था।

आतिशी ने कही ये बात

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया था कि कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में एक ध्वस्तीकरण अभियान से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। आतिशी ने कहा था कि बीजेपी भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर चलाने जा रही है। आज वहां झुग्गी-झोपड़ी के लोग विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, इसलिए बीजेपी सरकार ने हजारों पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया।

Tags:    

Similar News