DELHI: पार्किंग विवाद में मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की नुकीली चीज से वारकर हत्या
नुकीली वस्तु लगने से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था;
नई दिल्ली। दिल्ली में पार्किंग विवाद में मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की नुकीली चीज से वारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग में वाहन खड़े करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
नुकीली चीज से वारकर हत्या की
जानकारी के अनुसार स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था जिसमें बात बढ़ने पर वारदात हुई। फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी से निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने नुकीली चीज से वार कर जान ले ली। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी।
पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज की
जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अधिकारी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।