इंडिगो संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, DGCA ने इंडिगो के CEO को भेजा समन
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडिगो संकट पर जमकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने पूछा कि सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा ही क्यों होने दी। साथ ही DGCA ने इंडिगो के CEO पीचर एल्बर्स और उच्च अधिकारियों को समन किया है।
केंद्र को लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि अन्य एयलाइंस को 39 से 40 हजार रुपए तक किराया बढ़ाने की छूट कैसे मिल गई। कोर्ट ने फटकारते हुए पूछा कि आप इतने समय से क्या कर रहे थे।
इंडिगो के CEO को समन
जानकारी के मुताबिक DGCA ने इंडिगो के CEO पीचर एल्बर्स और उच्च अधिकारियों को समन किया गया है। CEO को कल 3 बजे बुलाया गया है।