DELHI: AQI की गुणवत्ता को लेकर, NDMC ने पार्किंग शुल्क में की दोगुनी वृद्धि, जानें शुल्क दर
यह फैसला आज से ही प्रभावी होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक GRAP-2 मतलब Stage-II चलता रहेगा।;
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायु गुणवत्ता में गिरावट आ रही है। इसे देखते हुए NDMC ने एक ठोस कदम उठाया है। NDMC ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के मुताबिक अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पार्किंग की जगहों पर शुल्क में दोगुनी वृद्धि कर दी है। बता दें कि यह फैसला आज से ही प्रभावी होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक GRAP-2 मतलब Stage-II चलता रहेगा।
नया पार्किंग शुल्क
कार-40रुपये
टूव्हीलर-20रुपये
बस-300रुपये
कार(इनडोर)-20रुपये
स्कूटर (इनडोर)-10 रुपये
NDMC ने कहा
NDMC के नोटिस के अनुसार, यह निर्णय दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती हवा की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर 13 दिसंबर 2024 को GRAP की संशोधित योजना जारी की थी, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिया गया था। बता दें कि इस योजना के तहत वायु प्रदूषण के स्तर के अनुसार सिलसिलेवार से कार्रवाई की जाती है। जिसमें Stage-II अत्यधिक गरीब श्रेणी (AQI 301 से 400) के लिए तय किए गए हैं।
मौसम विभाग और IITM के पूर्वानुमानों का किया गया विश्लेषण
जानकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर को हुई समीक्षा बैठक में वायु गुणवत्ता की स्थिति और मौसम विभाग और IITM के पूर्वानुमानों का विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का AQI लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम 4 बजे यह 296 जबकि रात 7 बजे 302 तक पहुंच गया था। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता के और भी बिगड़ने की संभावना जताई है।
गौरतलब है कि इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए सब-कमेटी ने GRAP के दूसरे चरण की कार्रवाइयों को तुरंत प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया। इसके तहत निजी वाहनों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। NDMC ने स्पष्ट किया है कि अब ऑफ-रोड और इनडोर पार्किंग स्थलों पर शुल्क मौजूदा दर से दोगुना वसूला जाएगा। हालांकि, यह बढ़ा हुआ शुल्क ऑन-स्ट्रीट पार्किंग स्थलों और मासिक पास धारकों पर लागू नहीं होगा।