DELHI: पूनम पांडे को मिला लव-कुश रामलीला में यह किरदार निभाने का मौका, तो रावण बनेगा यह एक्टर, जानें कौन

Update: 2025-09-19 12:00 GMT

दिल्ली। दिल्ली में होने वाली लव कुश रामलीला में इस बार लोगों को पूनम पांडेय एक अहम किरदार निभाती नजर आएगी। बता दें कि एक्ट्रेस काफी वक्त से नहीं दिखी हैं। लेकिन अब रामलीला में पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल प्ले करेंगी। साथ ही उनके साथ रावण के किरदार में एक अहम चेहरा नजर आएगा।

रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएगी पूनम

बता दें कि पुरानी दिल्ली में होनी वाली लव कुश रामलीला बहुत ही प्रसिद्ध है। इसमें पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल प्ले करेंगी। रामलीला में मंदोदरी का अहम रोल प्ले करने का मौका मिलने पर पूनम ने खुशी जताई है।

पूनम ने दिया सभी को धन्यवाद

पूनम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि- लव कुश रामलीला समिति की ओर से मुझे इस पावन अवसर पर आमंत्रित करने के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं। ये मेरे खुशी और गर्व की बात है। मुझे इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का जो मौका मिला है। रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और और पंरपरा का उत्सव है। इसमें सम्मिलित होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मैं पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही है।

कौन बनेगा रावण 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में होने वाली लव कुश रामलीला में आर्य बब्बर रावण की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि आर्य बब्बर ने 2015 में आए टीवी शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में रावण का रोल प्ले किया था।

Tags:    

Similar News