Delhi University Election: ABVP की शानदार जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा-छात्राओं के लिए कैंपस में कई डार्क स्पॉट हैं...
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 में ABVP की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए अपनी शुभकामनाएं दीं। बता दें कि ABVP की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी।
खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और ABVP नेता आर्यन मान ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 5 सालों का मेरा सपना पूरा हुआ। आज मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी बदौलत मैं 16000 वोटों के अंतर से जीता। हमने NSUI को फिर करारा जवाब दिया और उनके खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की। छात्राओं के लिए कैंपस में कई डार्क स्पॉट हैं, हम उन डार्क स्पॉट्स में लाइटें लगवाएंगे।
ABVP ने शानदार किया प्रदर्शन
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। मतदान गणना के बाद ABVP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव समेत तीन प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की है। वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया।
39.45% वोटिंग हुई
इस बार DUSU चुनाव के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 39.45% वोटिंग दर्ज की गई। कुल 1,33,412 मतदाताओं में से 52,635 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने 28,841 वोट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के गोविंद तंवर को 20,547 वोट मिले और सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोटों से जीत हासिल की। वहीं संयुक्त सचिव पद पर NSUI की दीपिका झा ने 21,825 वोट पाकर पार्टी की इकलौती जीत दर्ज की। इन नतीजों के साथ एक बार फिर ABVP ने छात्र राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा है जबकि NSUI को केवल एक पद से संतोष करना पड़ा।
ABVP की जीत
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार गोविंद तंवर को हार का सामना करना पड़ा। तीनों ही पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार पहले राउंड से ही रुझानों में आगे चल रहे थे।
अध्यक्ष: आर्यन मान- 28841 वोट
उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 20547 वोट
सचिव: कुणाल चौधरी- 23779 वोट
संयुक्त सचिव: दीपिका झा- 21825 वोट
NSUI का हाल
एनएसयूआई की तरफ से उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार राहुल झांसल को जीत मिली। वहीं अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी, सचिव पद पर कबीर और संयुक्त सचिव पद पर लवकुश भड़ाना को हार का सामना करना पड़ा।
अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी- 12645 वोट
उपाध्यक्ष: राहुल यादव झांसल- 29339 वोट
सचिव: कबीर- 16177 वोट
संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 17380 वोट
एसएफआई-आइसा का हाल
अध्यक्ष पद पर एसएफआई-आइसा गठबंधन के उम्मीदवार को 5385 और एनएसयूआई के बागी निर्दलीय उम्मीदवार को 5522 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई-आइसा को 4163, सचिव पद पर 9535 और संयुक्त सचिव पद पर 8425 वोट मिले।