Delhi University Election: आज आएगा रिजल्ट, तीसरे राउंड में ABVP के आर्यन मान ने बनाई बढ़त, NSUI की नंदिता चौधरी इतने वोट से पीछे
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज आएंगे। हालांकि इससे पहले काफी गहमा-गहमी चल रही है। वहीं इसके लिए डीयू ने खास इंतजाम किए हैं। चुनाव रिजल्ट के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि आज दोपहर तक केंद्रीय पैनल के रिजल्ट सामने आ जाएंगे।
एबीवीपी के आर्य मान आगे
बता दें कि इस बार केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेजों में बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे। डूसू के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं-एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि, एबीवीपी के आर्य मान।
ABVP के आर्यन मान ने तीसरे राउंड में भी बना रखी है बढ़त
अध्यक्ष
ABVP आर्यन मान 4295
NSUI जोसलिन नंदिता चौधरी 1722
उपाध्यक्ष
ABVP गोविंद तंवर 3327
NSUI राहुल झांसला 4068
सेक्रेटरी
ABVP कुणाल चौधरी 3806
NSUI कबीर 2219
जॉइंट सेक्रेटरी
ABVP दीपिका झा 3204
NSUI लवकुश भड़ाना 2686