Dhadak 2: 16 कट के बाद ‘धड़क 2’ को सेंसर बोर्ड की हरी झंड़ी, जातिवाद से जुड़े किन सीन पर चली कैंची?
फिल्म ‘धड़क 2’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया है।;
मुंबई। पिछले साल मई में बॉलीवुड़ फिल्म 'धड़क 2' का एलान हुआ था और इसे रिलीज भी साल 2024 के अंत में ही किया जाने वाले था। लेकिन इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से पास नहीं किया गया। अब लंबे इंतजार के बाद 'धड़क 2' को सीबीएफसी की हरी झंड़ी मिल गई है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के करीब 16 सीन्स और डायलॉग्स में कट्स लगाए हैं।
16 सीन पर चली कैंची
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 'धड़क 2' में लगभग 16 कट लगाए गए हैं। जिसके चलते फिल्म की अवधि 2 घंटे 26 मिनट है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया है। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित 'धड़क 2' की कहानी जातिगत मुद्दों और दलित प्रेम कहानी पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर से पास होने के बाद जल्द ही अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान हो सकता है।
इन सीन्स में हुए बदलाव
जानकारी के मुताबिक फिल्म से जातिसूचक आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट किया गया है। डायलॉग 'धर्म का काम है' को बदलकर 'पुण्य का काम' कर दिया गया है। वहीं, ‘3000 साल पुराना मामला मात्र 70 साल में नहीं सुलझेगा' को बदलकर 'सदियों पुराना भेदभाव का मामला 70 साल में नहीं सुलझेगा' कर दिया गया है। फिल्म में ‘चमार’ और ‘भंगी’ शब्द भी था, जिसे म्यूट करके ‘जंगली’ शब्द से रिप्लेस किया गया है। वहीं, एक महिला के खिलाफ हिंसा वाले सीन को ब्लैक स्क्रीन से बदल दिया गया। इसके अलावा फिल्म से पहले 20 सेकंड के डिस्क्लेमर को एक मिनट 51 सेकंड में बदल दिया गया, जिसे जोर से पढ़ा गया।
कौन है मुख्य भूमिका में?
फिल्म 'धड़क 2’ साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' का सीक्वल है। हालांकि इसकी कहानी और कास्टिंग पिछले पार्ट से पूरी तरह अगल होगी। बता दें कि 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी। वहीं, 'धड़क 2' साउथ की फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का रीमेक है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।