धनश्री को चहल ने शादी के एक महीने बाद ही दिया था धोखा...अभिनेत्री ने राइज एंड फॉल में किया बड़ा खुलासा
मुंबई। रियलिटी शो राइज एंड फॉल इस समय दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। यहां तक राइज एंड फॉल पहले ही सीजन में दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहा। शो का फॉर्मेट भी बाकी शो से बिल्कुल अलग है।
वहीं इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। राइज एंड फॉल में टीवी और सोशल मीडिया के जाने माने चेहरे कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए हैं, जिनमें से एक नाम धनश्री वर्मा का भी है। शो के दौरान पवन सिंह के नाम को लेकर भी धनश्री ने सुर्खियां बटोरी थीं, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर वो लोगों के बीच बातचीत का टॉपिक बनी हुई हैं। इस वजह से शो को काफी TRP भी मिली थी। हालांकि पवन सिंह अब शो का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल, धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ की चर्चा राइज एंड फॉल में काफी होती रहती है। हालांकि, धनश्री ने युजवेंद्र चहल का बिना नाम लिए कई बार अपने पुराने रिश्ते के बारे में सफाई दी है।
लेकिन, हाल ही में अपने साथी से बात करते हुए धनश्री ने चहल के साथ शादी टूटने की वजह का भी खुलासा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि शादी के 1 साल के अंदर ही उन्हें पता चल गया था कि ये रिश्ता नहीं चल सकता। वहीं धनश्री के इस खुलासे के बाद अब चहल पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या चहल ने पत्नी को धोखा दिया था।
बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री और कुब्रा बात करते हुए नजर आती हैं। उस दौरान कुब्रा धनश्री से पूछती हैं, आपको अपने रिश्ते में कब लगा कि ये चल नहीं सकता। इस पर जवाब देते हुए धनश्री ने कहा कि शादी के 1 साल में ही पता लग गया था और मैंने तो उन्हें शादी के दूसरे ही महीने पकड़ा था।
हालांकि, धनश्री ने पूरी बात नहीं की, लेकिन उनकी बात इस ओर इशारा करती है कि चहल ने धनश्री को शादी के दूसरे ही महीने धोखा दिया था, जो तलाक की बड़ी वजह है। वहीं अब देख ने वाली बात होगी चहल धनश्री के इस आरोप पर कोई रिएक्सन देते हैं या नहीं।