धर्मेंद्र सलमान को मानते थे अपना तीसरा बेटा, जानें क्यों कहते थे-तू बिल्कुल मुझ पर गया है ...देखें वीडियो

Update: 2025-11-24 14:30 GMT


मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है। धर्मेंद्र के जाने से परिवार के अलावा बॉलीवुड सदमे में है। साथ ही उनके लाखों फैंस भी आहत हैं। हर कोई 'ही मैन' को याद कर रहा है। अभिनेता सलमान खान भी अपने खास और अपने अजीज धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे। वहीं सलमान से धर्मेंद्र का खास नाता था।


पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

बता दें कि धर्मेंद्र और सलमान खान एक बहुत ही क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे। अक्सर धर्मेंद्र ने कई मौकों पर ये कहा भी था कि सलमान उनके तीसरे बेटे हैं। इसका एक पुराना वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस में धर्मेंद्र ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी। जिसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमें धर्मेंद्र ने सलमान को देखकर कहा था कि बिल्कुल मुझ पर गया है तू। ये सुनकर सलमान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई थी। शायद यही वजह है कि सलमान हमेशा से ही धर्मेंद्र को लेकर इमोशनल रहे हैं और वो इमोशनल कनेक्शन साफ नजर आया भी था।

सलमान मेरी तरह रंगीन मिजाज का है

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र को सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए दिखाया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे मैं तो कहूंगा, ये मेरा बेटा है। मेरे तीन बेटे हैं - तीनों जज़्बाती है। फिर सलमान खान की ओर देखकर उन्होंने कहा कि पर ये मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है। क्योंकि ये मेरी तरह रंगीन मिजाज का है और ठुमके भी लगाता है। 

Tags:    

Similar News