धोनी ने IPL से रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या माही IPL 2026 खेलेंगे
अगले 15-20 सालों तक भी हम साथ रहेंगे, लेकिन अब ये न सोचें कि मैं अगले 15-20 साल तक खेलूंगा।;
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। वहीं उनके फैंस उन्हें हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी पिछले महीने 44 साल के हो गए। इसके बावजूद वो IPL में CSK की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि इस बात पर फिलहाल संशय बना है कि माही सीजन खेलेंगे या नहीं।
मेरा दिल हमेशा CSK के साथ जुड़ा रहेगा
IPL में CSK के लिए पांच बार खिताब जीत चुके धोनी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं। उन्होंने IPL से रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है, लेकिन धोनी संन्यास कब लेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। हालांकि वो हमेशा CSK के साथ रहने की बात कही है।
एक कार्यक्रम के दौरान CSK के लिए पांच बार खिताब जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं और CSK, हम साथ हैं। आप जानते हैं, अगले 15-20 सालों तक भी हम साथ रहेंगे, लेकिन अब ये न सोचें कि मैं अगले 15-20 साल तक खेलूंगा। धोनी ने कहा कि उनके IPL में खेलने के दिन गिने-चुने हो सकते हैं, लेकिन वो CSK के साथ हमेशा बने रहेंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा ये एक या दो साल की बात नहीं है। मैं हमेशा पीली जर्सी में ही खेलूंगा। आपको पता है कि मैं कुछ समय बाद खेलूंगा या नहीं, लेकिन मेरा दिल हमेशा CSK के साथ जुड़ा रहेगा।
CSK के साथ उनका संबंध हमेशा बना रहेगा
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरे पास फैसला लेने के लिए बहुत समय है, लेकिन यदि आप पीली जर्सी में वापसी के बारे में पूछ रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मैं हमेशा पीली जर्सी में ही रहूंगा, चाहे मैं खेलूं या नहीं, यह अलग बात है। वहीं माही ने ये साफ कर दिया कि CSK के साथ उनका संबंध हमेशा बना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि CSK ने मुझे एक बेहतर इंसान और क्रिकेटर बनने में काफी मदद की।
उन्होंने कहा कि पिछला सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे उम्मीद हैं कि IPL 2026 में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि IPL2025 में 14 मैच में से CSK महज 4 मैच ही जीत दर्ज करा पाई थी।