क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? वायरल पोस्ट से उठ रहे कई सवाल, पलाश की मां ने बताया सच

Update: 2025-11-26 05:37 GMT

नई दिल्ली। म्यूजिशियन-फिल्म मेकर पलाश मुच्छल के साथ स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन उन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की हार्ट से जुड़ी बीमारी की वजह से उन्हें अस्पताल भर्ती करना पड़ा था जिसके बाद इस जोड़े की शादी टल गई। वहीं इसके तुरंत बाद खबरें आई कि होने वाले दूल्हे पलाश की भी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन इस बीच पलाश को लेकर एख बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है। वहीं अब, पलाश की मां अमिता मुच्छल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि पलाश मुच्छल के साथ स्मृति मंधाना की शादी आखिर क्यों टली?

पलाश उनकी लुक्स की तारीफ की

पलाश ने स्मृति को धोखा दिया एक पोस्ट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पलाश मुच्छल को चैट में एक महिला के साथ फ्लर्ट करते पाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट अनुसार पलाश मुच्छल जिस महिला से चैट कर रहे हैं, उसका नाम मैरी डी'कोस्टा है। रिपोर्ट्स अनुसार डी'कोस्टा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें पलाश उनकी लुक्स की तारीफ कर रहे थे। चैट अनुसार पलाश ने उससे मिलने और एकसाथ स्विमिंग करने की बात भी कही। इस महिला ने पलाश से उनके स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप के बारे में भी पूछा। वायरल चैट के अनुसार स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप के बारे में पलाश मुच्छल ने कहा कि उनका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है, जिसका कोई अर्थ नहीं है और वो 3-5 महीने में एक बार मिलते हैं। जब डी'कोस्टा ने बार-बार स्मृति के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा, तो पलाश ने मिलने की बात कही। एबीपी लाइव इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है, संभव है कि इसे AI से तैयार किया गया हो।

पिता के ठीक होने तक शादी नहीं करने का लिया फैसला

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अमिता ने बताया कि वह पलाश ही थे जिन्होंने स्मृति के पिता के ठीक होने तक शादी नहीं करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं। जब उनको हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उनको अभी फेरे नहीं करने हैं जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते। अमिता मुच्छल ने आगे बताया कि कैसे स्मृति के पिता की हेल्थ खराब होने का पलाश पर इमोशनल असर पड़ा। उन्होंने कहा कि चूंकि हल्दी हो गई थी, हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया था। रोते-रोते एकदम तबीयत खराब हो गई। 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा। आईवी ड्रिप चढ़ी, ईसीजी हुआ और दूसरे टेस्ट हुए। सब नॉर्मल आया, लेकिन स्ट्रेस बहुत है।

स्मृति के पिता बहुत खुश थे

दरअसल, पलाश की मां ने आगे बताया कि स्मृति के पिता बहुत खुश थे और उन्होंने पूरी रात डांस किया था। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले उन्होंने बहुत डांस किया। वो बहुत ज्यादा खुश थे। उसके बाद जब हम बारात की प्लानिंग कर रहे थे, उनको तकलीफ हुई। पहले तो उन्होंने बताया नहीं। लेकिन जब बढ़ने लगी को एंबुलेंस बुलाई गई। बता दें कि स्मृति मंधाना की अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को तय हुई थी। लेकिन स्मृति के पिता को दिल से जुड़ी समस्या होने पर शादी पोस्टपोन्ड कर दी गई थी जिसका असर पलाश की सेहत पर भी पड़ा। शादी टलने के बाद स्मृति और उनकी गर्ल गैंग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी के फंक्शन की सारी तस्वीरें हटा दीं।

Tags:    

Similar News