घरेलू शेयर बाजार खतरे के निशान पर हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 644 अंक की आई गिरावट, जानें निफ्टी का हाल
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951.99 अंक पर बंद हुआ।;
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी ऋण संबंधी चिंताओं के कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स में 644 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
एनएसई निफ्टी में 203.75 अंकों की आई गिरावट
बता दें कि तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,106.71 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,489.92 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट को लाभ हुआ है जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।