शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट! निफ्टी और सेंसेक्स निचले स्तर पर कर रहा है कारोबार, जानें बाजार का हाल
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 106.78 अंक गिरकर 81,223.78 अंक पर पहुंच गया है।;
By : Varta24 Desk
Update: 2025-05-15 05:21 GMT
नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में आज बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 106.78 अंक गिरकर 81,223.78 अंक पर पहुंच गया है। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 38.45 अंक गिरकर 24,628.45 अंक पर आ गया। वहीं बीएसई बेंचमार्क 247.22 अंक गिरकर 81,082.80 पर जबकि निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,599.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की इन कंपनियों को हुआ फायदा
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनी टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त दर्ज की गई जबकि पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है