घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 116.57 अंक गिरा, जानें निफ्टी का हाल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.57 अंक गिरकर 85,450.91 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 27.15 अंक गिरकर 26,145.25 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबारी में ही बाजार में गिरावट देखने को मिली।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 122.62 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,690.10 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 32.80 अंक या 0.13 फीसदी उछलकर 26,205.20 के लेवल पर ओपन हुआ था। शुरुआती कारोबार में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 89.73 पर आ गया।