Donald Trump: ट्रंप के बदले तेवर! शेयर पोस्ट कर कहा- 'लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया'
अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट को लेकर सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'इस समय इस पोस्ट पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।';
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसी बात कह दी है। जिसके चलते वो हर जगह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल ट्रंप अब अपने फैसलों को लेकर पछता रहे हैं। टैरिफ वॉर के बीच चीन में एससीओ समिट के दौरान सामने आई तस्वीरों से ट्रंप नरम पड़ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है।
पोस्ट की तस्वीर
बता दें कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने गरम तेवर दिखाए थे। लेकिन एससीओ सम्मेलन के बाद अब ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है। व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि, लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।
पुरानी तस्वीर की है शेयर
ट्रंप ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।