सुनहरा अवसर न गवाएं... 14 नवंबर को कई कंपनियों के शेयर एक्स होंगे डिविडेंड, क्रॉपसाइंस ने इतने रुपये प्रतिशेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का किया ऐलान

अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर आज बाजार की निगाहें बनी रहेंगी;

By :  Aryan
Update: 2025-11-13 08:53 GMT

नई दिल्ली। नवंबर माह निवेशकों के लिए शुरू से ही धमाकेदार रहा है। इसी कड़ी में कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को कई कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड होंगे। इसमें छोटी-बड़ी दोनों कंपनियां शामिल होंगी। इसलिए यदि किसी निवेशक को इन कंपनियों का डिविडेंड चाहिए, तो उन्हें रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदकर अपने डिमैट अकांउट में रखना होगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक कल 30 से अधिक कंपनियां एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। बता दें कि जब किसी कंपनी का डिविडेंड आता है, तो निवेशकों का उत्साह बढ़ जाता है। इतना ही नहीं इसका प्रभाव शेयर की कीमतों पर भी पड़ता है।

डिविडेंड देने वाली कंपनियों के नाम

जानकारी के अनुसार, डिविडेंड का ऐलान करने वाली प्रमुख कंपनियों की लिस्ट में ओएनजीसी, एनएएलसीओ, बेयर क्रॉपसाइंस, पेट्रोनेट एलएनजी और एसाब इंडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके साथ ही ए एस एम टेक्नोलॉजीज, बिरला सॉफ्ट, डी लिंक इंडिया, इमामी, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, जी पी टी हेल्थकेयर, इंडैग रबर, जे एम फाइनेंशियल, के डी डी एल, के पी एनर्जी, के पी ग्रीन इंजीनियरिंग, के पी आई ग्रीन एनर्जी, नावा, प्रिकोल, राइट्स, सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया, सैकसॉफ्ट, वीडोल कार्पोरेशन और विद्ही स्पेशियलटी फूड इन्ग्रीडिएंट्स जैसी कंपनियों ने भी विशेष डिविडेंड का ऐलान किया है।

सबसे अधिक डिविडेंड देगी क्रॉपसाइंस

क्रॉपसाइंस सबसे बड़ा भुगतान का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी इतना बड़ा डिविडेंड देने की वजह से निवेशकों के बीच चर्चा में है। दूसरी ओर प्रेमको ग्लोबल ने 36 रुपये प्रति शेयर विशेष डिविडेंड देने की घोषणा की है। वहीं, एसाब इंडिया 25 रुपये प्रति शेयर और वीडोल कार्पोरेशन 22 रुपये प्रति शेयर का भुगतान करेगी। गौरतलब है कि अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर आज बाजार की निगाहें बनी रहेंगी। इसलिए आज का दिन निवेशकों के लिए बेहद खास है जो डिविडेंड कमाना चाहते हैं।


Tags:    

Similar News