न्हावा शेवा बंदरगाह पर ₹13.18 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, एक गिरफ्तार
मुंबई जोनल यूनिट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसके तहत 1,014 कार्टन विदेशी ब्रांड की सिगरेटें बरामद की गईं।;
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई में महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह पर ₹13.18 करोड़ मूल्य की विदेशी सिगरेटों की खेप जब्त की है। सिगरेट को अवैध रूप से "कोटेड कैल्शियम कार्बोनेट" के रूप में घोषित कर आयात करने की कोशिश की जा रही थी।
मुंबई जोनल यूनिट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसके तहत 1,014 कार्टन विदेशी ब्रांड की सिगरेटें बरामद की गईं। DRI के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया, "इस खेप को 'कोटेड कैल्शियम कार्बोनेट' के रूप में घोषित किया गया था, ताकि यह वैध आयात प्रतीत हो और अधिकारियों को गुमराह किया जा सके।"
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को इस आयात का जिम्मेदार माना गया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला सीमा शुल्क कानूनों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है और इसमें आगे की जांच जारी है।
DRI की यह कार्रवाई विदेशी वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इससे पहले भी बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर नकली घोषणाओं के माध्यम से तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें अक्सर उच्च कर वाली वस्तुएं जैसे कि सिगरेट, शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल होते हैं।