'दृश्यम 3' प्रोड्यूसर का अक्षय खन्ना पर फूटा गुस्सा! अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना की ली साइड, कहा- वो बहुत शानदार एक्टर हैं...
निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कहा कि अक्षय खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं। सफलता उनके सिर चढ़ गई है।;
मुंबई। फिल्म 'दृश्यम 3' को लेकर विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अक्षय खन्ना के फिल्म से अलग होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया खासकर तब, जब निर्माता कुमार मंगत पाठक ने उन पर तीखी टिप्पणी करते हुए उनकी काबिलियत और शख्सियत पर सवाल उठाए। लेकिन अब इस पूरे विवाद के बीच अभिनेता अरशद वारसी अक्षय खन्ना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अक्षय शुरू से ही एक बेहतरीन कलाकार रहे हैं।
अक्षय अपनी शर्ताें पर अपनी जिंदगी जीते हैं
अरशद वारसी और अक्षय खन्ना ने साथ में दो फिल्में हलचल और शार्ट कट की। अरशद ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय खन्ना सीरियस इंसान हैं। वो बहुत शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं है। उन्हें अपनी ही दुनिया में रहना पसंद है। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। वो अपनी जिंदगी को अपने शर्तों पर जीते हैं और किसी की राय से परेशान नहीं होते। शुरू से ही उनका कोई PR नहीं रहा। पूरी जिंदगी वो ऐसे ही रहे हैं।
निर्माता कुमार मंगत पाठक का फूटा गुस्सा
बता दें कि धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अक्षय को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने अक्षय के बिहेवियर की वजह से लॉस झेले हैं। मैं लीगल एक्शन लेने वाला हूं, उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। उनका रिप्लाई आना बाकी है। उन्होंने कहा, अक्षय खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं। सफलता उनके सिर चढ़ गई है। उन्हें लगता है रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' उनकी वजह से हिट हुई। हकीकत यह है कि वो खुद के दम पर 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएंगे। 'दृश्यम 3' में अब अक्षय की जगह जयदीप अहलावत को लिया गया है, जो उनसे बेहतर अभिनेता और इंसान हैं।