‘दृश्यम 3’ पहले से भी अधिक दिलचस्प होगी...तीसरे पार्ट को लेकर श्रिया सरन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- यह मेरे लिए एक बेहद भावुक सफर

Update: 2026-01-29 14:00 GMT



मुंबई। अजय देनगन की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ अपने तीसरे पार्ट के साथ फिर लौट रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। वहीं ‘दृश्यम 3’ मलयालम के साथ हिंदी में भी शुरू हो चुकी है। एक बार फिर विजय सालगांवकर अपनी फैमिली के साथ वापस लौट रहे हैं। अब फिल्म को लेकर अभिनेत्री श्रिया सरन काफी उत्साहित हैं।


बता दें कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के अपने सफर को इमोशनल बताते ‘दृश्यम 3’ के बारे में बात की है। श्रिया सरन ने एक इंटरव्यू के ‘दृश्यम 3’ को लेकर खुशी जताई। ‘दृश्यम’ की दुनिया में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं।


इस बार कहानी असाधारण रूप से अच्छी तरह से लिखी गई है, बहुत कसी हुई और दिलचस्प है। यह फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट है। हम अभी इसकी शूटिंग कर रहे हैं। यह मेरे लिए एक बेहद भावुक सफर है क्योंकि जब मैंने हाल ही में फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि पहला भाग दस साल से भी पहले शूट किया गया था। हम सब बहुत बदल गए हैं। मैं तब से बहुत बदल गई हूं।


वहीं श्रिया ने बताया कि दृश्यम को जो बात सबसे अलग बनाती है, वह सस्पेंस जॉनर में कहानी को अलग तरह से कहने की कला है। मुझे याद नहीं कि किसी मिस्ट्री फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट हों। हमने ड्रामा सीरीज तो देखी हैं, लेकिन एक मिस्ट्री फ्रेंचाइजी, जिसमें पूरी कहानी एक छोटी सी घटना के इर्द-गिर्द घूमती हो, यह कमाल है। यकीन मानिए तीसरा पार्ट बेहद दिलचस्प है। इस दौरान उन्होंने ‘दृश्यम 3’ के एक बड़े ट्विस्ट की ओर भी इशारा किया।


श्रिया सरन का मानना है कि मलयालम और हिंदी की ‘दृश्यम’ में अंतर है। यही कारण है कि फिल्म हर भाषा में अलग अनुभव देती है और पसंद की जाती है। उन्होंने कहा कि हिंदी ‘दृश्यम 2’ मलयालम वर्जन से बहुत अलग थी। यहां तक कि हिंदी ‘दृश्यम 3’ भी मलयालम वाली फिल्म से काफी अलग है।

Tags:    

Similar News