नशे में पिता की लापरवाही से छह साल की बेटी की मौत, डराने के लिए कुएं में लटकाया था

मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर फुलरुवा गांव का है। मंगलवार रात आरोपी पिता श्रवण कुमार शराब के नशे में था। किसी बात पर गुस्से में उसने अपनी छह साल की बेटी लक्ष्मी को डराने के लिए कुएं के ऊपर लटका दिया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-10-22 21:30 GMT

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक पिता की लापरवाही ने उसकी मासूम बेटी की जान ले ली। मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर फुलरुवा गांव का है। मंगलवार रात आरोपी पिता श्रवण कुमार शराब के नशे में था। किसी बात पर गुस्से में उसने अपनी छह साल की बेटी लक्ष्मी को डराने के लिए कुएं के ऊपर लटका दिया।

नशे की हालत में उसका हाथ अचानक फिसल गया और बच्ची गहरे कुएं में गिर गई। बेटी को गिरता देख श्रवण ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रवण की पत्नी की मौत छह साल पहले हो चुकी थी और तब से वह अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रहा था। लेकिन शराब की लत ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पिता श्रवण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे में की गई गंभीर लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News