चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने एनडीए गठबंधन पर कसा तंज, कहा-किसके बाप के घर से पैसा लाकर ये 1 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे...
मीसा भारती राघोपुर विधानसभा में रोड शो के जरिए तेजस्वी यादव के लिए प्रचार कर रही हैं।;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं। अभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी अपने भाई तेजस्वी के लिए चुनावी मैदान में वोट मांगने के लिए उतर गई हैं। बता दें कि मीसा भारती राघोपुर विधानसभा में रोड शो के जरिए तेजस्वी यादव के लिए प्रचार कर रही हैं। इसी बीच मीसा भारती ने एनडीए पर निशाना साधा है। मीसा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। लेकिन इतना पैसा कहां से लाएंगे कि सबको नौकरी दे सकें। बता दें कि मीसा भारती के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
मीसा भारती ने कहा
मीसा भारती ने एनडीए गठबंधन के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि किसके बाप के घर से पैसा लाकर ये 1 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब इनलोग का जंगलराज मंगल राज में बदल गया है। अब इन्हें जंगलराज नहीं दिखाई दे रहा है।
एनडीए ने चुनावी घोषणा पत्र जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में अगले 5 सालों में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। इसके अलावा महिलाओं को 2-2 लाख रुपये देने का भी संकल्प लिया गया है।
गौरतलब है कि घोषणा पत्र में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने की बात भी कही गई है। प्रत्येक जिले में फैक्ट्री और 10 औघोगिक पार्क भी खोले जाएंगे।