EC: विरोध के बावजूद पूरे देश में होगा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण, जल्द ही होगा शेडयूल जारी, चुनाव आयोग ने किया बड़ा एलान

संविधान को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जाएगी;

Update: 2025-07-25 07:32 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष काफी हंगामा कर रहा है। लेकिन इस मामले में पुरजोर विरोध के बावजूद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा एलान कर दिया है। गौरतलब है चुनाव आयोग ने कहा है कि अब देशभर में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम शुरू किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया था

चुनाव आयोग ने एक महीने पहले ही आदेश जारी कर दिया था, कि संविधान को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जाएगी, जिससे मतदाता सूची की अखंडता और सुरक्षा बरकरार रहेगी। अब चुनाव आयोग ने इसकी शुरुआत कर दी है। चुनाव आयोग ने जारी आदेश में कहा कि मतदाता सूची की अखंडता को बनाए रखना निष्पक्ष और मुक्त चुनाव के लिए मुलभूत जरूरत है।

SIR पर विवाद की वजह

आयोग ने बिहार में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) के लेकर आदेश दिया था, कि 25 जून से 26 जुलाई तक ये प्रक्रिया चलेगी। चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में फर्जी मतदाता और दो जगहों पर पंजीकृत मतदाताओं को हटाने के लिए पुनरीक्षण प्रक्रिया की जा रही है। जबकि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग इस विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बड़े पैमाने पर लोगों से मतदान का अधिकार छीन रहा है।


Tags:    

Similar News