स्याही विवाद पर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान! कहा- आने वाले चुनाव में नहीं करेंगे मार्कर पेन का इस्तेमाल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज BMC चुनावों का नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रूझानों में बीजेपी बढ़त बना रही है। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने फैसला लिया है कि आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में उंगली पर निशान लगाने के लिए मार्कर पेन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, आयोग फिर से पारंपरिक अमिट स्याही (Indelible Ink) की बोतलों का उपयोग करेगा।
उद्धव ठाकरे ने लगाए थे आरोप
वोटिंग के बीच विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया था। उद्धव ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया में खामियों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया था कि मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही भी आसानी से मिट जा रही है। इसके लिए चुनाव आयोग को जवाबदेह होना चाहिए।