Encounter: नेपाल से आकर भारत में अपराध करने वाला भीम सिंह जोड़ा गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद ढेर, जानें मामला
मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। भारत में डकैती व हत्या के साथ साथ चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था।;
गुरुग्राम। नेपाल से आकर भारत में अपराध करने वाला भीम सिंह जोड़ा गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद ढेर हो गया। भीम सिंह पर हत्या, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर 20 लाख की चोरी समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग जाता था। पुलिस को उसकी तलाश रहती थी। मुठभेड़ के दौरान भीम सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की थी।
क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की
गुरुग्राम में दो अक्टूबर को महरौली के भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर पर 20 लाख की चोरी और पिछले साल दिल्ली में डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे भीम सिंह जोरा को गुरुग्राम सेक्टर 43 में क्राइम ब्रांच और दिल्ली की पुलिस टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया। भीम सिंह जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर गुरुग्राम सेक्टर 43 पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ बेंच पर बैठा था। पुलिस को देखकर भीम जोरा ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया। जिसे तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने भीम को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मृत आरोपी का नाम भीम बहादुर जोरा था, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था व भारत में डकैती व हत्या के साथ साथ चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था।