मशहूर पंजाबी कॉमेडियन डॉ. जसवीर भल्ला की बीमारी के चलते निधन, मोहाली में होगा अंतिम संस्कार
भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे;
मोहाली। मशहूर पंजाबी कॉमेडियन डॉ जसवीर भल्ला की बीमारी के चलते निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मोहाली में किया जाएगा। जसवीर भल्ला की मौत के बाद के बॉलीवुड एक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ऐसे में उनके देहांत की खबर ने फैंस को रुला दिया है।
लंबी बीमारी के चलते निधन
मोहाली पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे। कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था।
65 साल की उम्र में हुआ निधन
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका देहांत हुआ। भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे। उनकी अदाकारी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। लोकप्रिय हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता, भल्ला पंजाबी फिल्मों जैसे 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।