Flood: बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहुल गांधी की पीएम मोदी से खास अपील, विशेष राहत पैकेज का करें एलान

पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है;

Update: 2025-09-03 09:29 GMT

नई दिल्ली। देश में इन दिनों भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। किस ना किसी हिस्से सेलगातार बादल फटने और बाढ़ की खबरें आती रहती हैं। जिसके चलते लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज घोषित करने की अपील की है। साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाढ़ प्रभावित राज्यों पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए तत्काल विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कहा, 'मोदी जी, बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपके इस तरफ ध्यान देने और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद की बेहद जरूरत है। हजारों परिवार अपने घर, जिंदगी और अपनों को बचाने के लिए जूझ रहे हैं।' पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, 'मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों, खासकर किसानों के लिए तत्काल एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए।'

वीडियो संदेश भी किया जारी

बता दें कि राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा 'लोगों को अपने परिवारों को बचाने के लिए संघर्ष करते देखना दुखद है। मोदी जी, लोगों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इन लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत एक विशेष राहत पैकेज तैयार करें।'

पंजाब में भीषण बाढ़

पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और 2.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। साल 1988 के बाद पंजाब सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। सतलुज, व्यास और रावी नदियां और मौसमी छोटी नदियां भारी बारिश के कारण उफान पर हैं। वहीं, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं 

Tags:    

Similar News