विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब वह बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे, जानें वजह
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद लिया फैसला;
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। अब वह बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे। पिछले साल सुरक्षा का स्तर 'वाई' से बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी कर दिया गया था।
काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा जाएगा
जानकारी के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री जयशंकर के काफिले में एक अतिरिक्त बुलेटप्रूफ वाहन जोड़कर उनके सुरक्षा कवर को बढ़ाने की बात कही है। जयशंकर को देश भर में उनकी आवाजाही के लिए एक उन्नत सुरक्षा वाहन मिलेगा।
आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई
पाकिस्तान से तनाव के बीच जयशंकर अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे। दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जयशंकर को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो की ओर से प्रदान की जाती है। उनकी सुरक्षा के लिए 33 कमांडो की एक टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
वाई से जेड श्रेणी में पहुंचे
पिछले साल अक्तूबर में जयशंकर की सुरक्षा का स्तर 'वाई' से बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी कर दिया गया था। सीआरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का प्रभार संभाला था। 69 साल के जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम की ओर से 24 घंटे जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है।