पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन! जानें कौन-कौन सी मिलेगी सुविधा..
धनखड़ राजस्थान विधानसभा के सदस्य थे;
जयपुर। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक के रूप में मिलने वाली पेंशन के लिए आवेदन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन पर स्वीकृति प्रक्रिया को आगे बढ़ा दी है।
जगदीप धनखड़ राजस्थान में विधायक रह चुके हैं
बता दें जगदीप धनखड़ राजस्थान में एक बार विधायक रह चुके है। धनखड़ 10वीं विधानसभा के सदस्य थे। वह 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से आए थे, उसके बाद वो 1998 तक विधायक रहे थे। धनखड़ 1994 से लेकर 1997 तक विधानसभा की नियम समिति के सदस्य भी रहे। उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री थे।
पूर्व विधायक को मिलने वाली सुविधाएं
.राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ और प्रथम श्रेणी के अधिकारी के बराबर की स्वास्थ्य सुविधाएं।
. अकेले या सहयात्री के साथ देश में और स्पीकर की अनुमति से विदेश यात्रा की सुविधा ।
. एक माह में अधिकतम 3 दिन नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस में कीमत पर पर विश्राम।
.रोडवेज बस यात्रा के दो निःशुल्क पास के साथ साल में 200 यात्रा की सुविधा
धनखड़ को 42 हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी
धनखड़ की आयु 74 साल है। नियमों के मुताबिक उन्हें राजस्थान विधानसभा से लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी और तिहरी पेंशन की व्यवस्था है। मतलब यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रह चुका है तो उसे दोनों पदों की पेंशन मिलती है।