ब्रिटेन की जेल में बंद देश का भगोड़ा नीरव मोदी ने कोर्ट में जमानत अर्जी डाली, जानें पूरा मामला
बैंक का 114 अरब रुपए घोटाले का आरोप;
नई दिल्ली। देश में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी ब्रिटेन की जेल में बंद नीरव मोदी ने कोर्ट में जमानत अर्जी डाली है। नीरव मोदी ने न्यायालय से जमानत मांगी है। सूचना है कि ब्रिटेन के कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।
बैंक के 114 अरब रुपए के घोटाले का मामला
वर्ष 2018 में देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में 114 अरब रुपये का घोटाला सामने आया। इसमें नीरव मोदी का नाम सामने आया था। इस मामले में भारत के प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करने की कोशिश की तो नीरव मोदी कार्रवाई से पहले ही मौका पाकर भारत छोड़कर फरार हो गया था। नीरव को मार्च 2019 में गिरफ्तार किया गया था। तब से ही वह ब्रिटेन की जेल में बंद है।
भारत सरकार से खतरा
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने जमानत के लिए लंदन की एक अदालत में याचिका दाखिल की है। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। 55 वर्षीय नीरव ने कहा कि उसकी जान को भारत सरकार से खतरा है, इसलिए वह ब्रिटेन से फरार नहीं होगा। वह 2018 में भारत छोड़कर फरार हो गया था। नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ नीरव की अपील को नवंबर 2022 में लंदन हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।