जान देने पर उतारू हुआ GEN-Z...नाबालिग प्रेमिका के सामने लगाया फंदा, जानें फिर क्या हुआ
21 वर्षीय युवक और नाबालिग प्रेमिका के बीच तकरीबन एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था;
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र से प्यार-जनून की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल 21 वर्षीय युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसका शोर सुनकर तुरंत परिवार और आस-पास के लोगों ने उसे बचाया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका के बीच तकरीबन एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। माना जा रहा है कि आपसी तनाव और विवादों में ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।