सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गिरिराज सिंह ने जताया आभार! UGC के नए नियमों पर RJD ने दी यह प्रतिक्रिया...

गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की पहचान सबका साथ, सबका विकास और सनातन की अखंड एकता ही है

Update: 2026-01-29 10:12 GMT

नई दिल्ली। यूजीसी के नए नियमों को लेकर जारी विवाद के बीच आज यानी गुरुवार को राहत की खबर आई। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अभी 2012 में नोटिफाई किए गए यूजीसी रेगुलेशन को लागू रखने का फैसला दिया है। इस फैसले के बीच अब आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यूजीसी एक्ट के मामले पर रोक लगाई गई है और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा गया है।

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा

एजाज अहमद ने कहा कि यूजीसी के नए नियमों को लेकर कहा कि क्योंकि ये संसदीय समिति के माध्यम से एक्ट बनाया गया था। संसदीय समिति में सभी दलों के सांसद शामिल थे। जो पिछड़ा वर्ग है, अति पिछड़ा वर्ग है, दलित हैं, आदिवासी हैं, उनके साथ जो भेदभाव होता था अथवा उनके साथ जो अपमानजनक व्यवहार होता था या अपमानित करने वाली भाषा का इस्तेमाल होता था उस पर कहीं न कहीं भारत के संविधान के अंतर्गत समानता का जो सिद्धांत है धारा 14, 15, 16 उसके अंतर्गत इसमें प्रावधान शामिल थे। जिनके साथ भी रैगिंग किया जाता था उसको अत्याचार के अंतर्गत माना गया। उस पर कार्रवाई के लिए, एफआईआर दर्ज कराने के लिए, शिकायतों को कहीं न कहीं सुनने की बात की गई थी।

सनातन मूल्यों की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

दूसरी ओर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सनातन को बांटने वाले यूजीसी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर हार्दिक आभार। यह निर्णय भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन मूल्यों की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है। मोदी सरकार की पहचान सबका साथ, सबका विकास और सनातन की अखंड एकता ही है।

Tags:    

Similar News