फिर सस्ता हुआ सोना! चांदी में भी आई गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव

Update: 2025-11-24 05:29 GMT

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में बड़ा उछाल आया है और इसने लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं त्योहारी सीजन के बाद से गोल्‍ड-सिल्‍वर के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते की बात करें तो सोने-चांदी के दाम 8,300 रुपये तक गिरे हैं। खास तौर से चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई है।

आज भारत में सोने का भाव

24 नवंबर, 2025 को सोने का भाव 1,600 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 1,23,150 रुपये/10 ग्राम के करीब चल रहा है।

आज भारत में चांदी का भाव

जबकि चांदी में 8,200 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई है और ये 1,51,000 रुपये/किलो के करीब चल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमतों में गिरावट

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। कॉमेक्स पर भी सोने की कीमत कम होकर 4,080 डॉलर/औंस और चांदी की कीमत कम होकर करीब 50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News