बांग्लादेश टीम के लिए खुशखबरी! T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई, इस टीम ने भी बनाई जगह
नई दिल्ली। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड की टीम के साथ मिलकर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह खुशखबरी विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेश की पुरुष टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ICC ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर (बहिष्कार) कर दिया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है।
क्वालीफिकेशन का विवरण
बांग्लादेश और नीदरलैंड ने सुपर-6 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान पक्का किया। बांग्लादेश की महिलाओं ने सुपर-6 के मुकाबले में थाईलैंड को 39 रनों से हराकर विश्व कप का टिकट कटाया।
ऐतिहासिक उपलब्धि
नीदरलैंड की महिला टीम ने इतिहास में पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक किया जाएगा।
पुरुष टीम नहीं खेल रही मैच
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश पुरुष टीम के हटने पर उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है।