Google Maps: अब इंटरनेट नहीं होने पर न हों परेशान, रास्ते ढूंढने में मदद करेगा ऑफलाइन मैप, जानें इसे उपयोग करने का तरीका...

ऑफलाइन मैप्स सिर्फ Google Maps एप में काम करते हैं, जबकि ब्राउजर पर नहीं।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-27 10:01 GMT

नई दिल्ली। आज के समय में गूगल मैप ने सबकी यात्रा को आसान कर दिया है। लोकेशन डालते ही आपके स्क्रीन पर दिशा की डिटेल आ जाती है। लेकिन कई बार ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट नहीं मिलता तो ट्रेकिंग सही से काम नहीं करता है, अचानक Google Maps काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लोगों को रास्ता खोजने में कठिनाई होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि Google Maps बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है।

ऑफलाइन मैप्स ब्राउजर पर नहीं करता काम

ऑफलाइन मैप्स सिर्फ Google Maps एप में काम करते हैं, जबकि ब्राउजर पर नहीं। एंड्रॉइड और गूगल फोन में यह पहले से इंस्टॉल होता है, आईओएस यूजर्स को एप स्टोर से डाउनलोड कर लॉगइन करना होगा। इसके बाद जब आप ऐसी जगहों पर जाएं जहां नेटवर्क न मिले, इंटरनेट महंगा हो या डाटा ऑफ करने की आवाश्कत हो, तो पहले से ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। यह तरीका सुरक्षित भी माना जाता है।

 फोन में Google Maps एप सर्च करने का तरीका

• ऊपर दाईं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

• ऑफलाइन मैप्स विकल्प पर टैप करें।

• Select Your Own Map पर क्लिक करें।

• मैप में अपना जरूरी एरिया जूम इन/आउट कर सेलेक्ट करें।

• सबसे लास्ट में Download पर प्रेस करें

• डाउनलोड पूरा होने के बाद मैप इंटरनेट के बिना भी काम करेगा।

• स्टेप बाय स्टेप ड्राइविंग डायरेक्शन देखें

एप खोलें और जहां जाना है वह लोकेशन डालें। अगर वह जगह डाउनलोड किए गए एरिया के भीतर है तो स्टेप बाय स्टेप ड्राइविंग डायरेक्शन स्क्रीन पर मिल जाएगा।

ऑनलाइन सर्विस न होने के कारण लाइव ट्रैफिक डेटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट वाले डायरेक्शन नहीं आते हैं। इसके बावजूद ड्राइविंग नेविगेशन पूरी तरह काम करता है। इसलिए यात्रा के दौरान कोई भी कठिनाई नहीं होती है।

Tags:    

Similar News