अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले ऐप पर सरकार का बड़ा एक्शन, आल्ट समेत 25 ऐप पर लगाया बैन

मंत्रालय ने पोर्नोग्राफिक्स कंटेंट और आपत्तिजनक एड दिखाने वाले ऐप्स की पहचान करते हुए यह कदम उठाया है।;

Update: 2025-07-25 07:58 GMT

नई दिल्ली। आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने वाले ऐप्स पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उल्लू , आल्ट समेत 25 ऐप पर बैन लगाया है। मंत्रालय ने पोर्नोग्राफिक्स कंटेंट और आपत्तिजनक एड दिखाने वाले ऐप्स की पहचान करते हुए यह कदम उठाया है।

सरकार ने दिए ये निर्देश

बता दें कि सरकार की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे इन 25 ऐप्स को अपने-अपने सर्वर से ठप करें और इनकी पहुंच को तुरंत बंद कर दें। एक रिपोर्ट में बताया है कि यह कदम अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सभी ऐप्स और वेबसाइट्स पोनोग्राफिक कंटेंट समेत आपत्तिजनक ऐड दिखाते हैं

दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के अनुसार, बैन की गई सभी ऐप्स और वेबसाइट्स पोनोग्राफिक कंटेंट समेत आपत्तिजनक ऐड दिखाते हैं। ऐसे में ये आईटी एक्ट, 2000 के सेक्शन 67 और सेक्शन 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 के सेक्शन 294 और इनडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रॉहिबिशन) एक्ट, 1986 के सेक्शन 4 समेत कई नियमों का उल्लंघन करते हैं। यही कारण है कि इन पर बैन लगाया गया है।

कौन-कौन से ऐप हुए बैन?

उल्लू -ULLU

आल्ट -ALTT

बिग शॉट्स ऐप -Big Shots app

देशीफ्लिक्स -Desiflix

बूमेक्स -Boomex

नवरस लाइट -Navarasa Lite

गुलाब ऐप -Gulab app

कंगन ऐप -Kangan app

बुल ऐप -Bull app

जलवा ऐपा -Jalva app

वाओ एंटरटेनमेंट -Wow Entertainment

लुक एंटरटेनमेंट -Look Entertainment

हिटप्राइम -Hitprime

फेनियो -Feneo

शोएक्स -ShowX

सोल टॉकीज -Sol Talkies

अड्डा टीवी -Adda TV

हॉटएक्स वीआईपी -HotX VIP

हलचल ऐप -Hulchul app

मूडएक्स -MoodX

नियानएक्स वीआईपी -NeonX VIP

फ्यूजी -Fugi

मोजीफ्लिक्स -Mojflix

ट्राईफ्लिक्स -Triflicks

Tags:    

Similar News