सरकार निर्यात को देगी बढ़ावा! 25,000 करोड़ रुपए की योजनाएं करेगी लॉन्च, जानें क्यों

Update: 2025-08-24 13:31 GMT

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने निर्यात केंद्रित उद्योगों को सहायता प्रदान करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए की योजाना का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजाना के तहत कपड़ा, रत्न, आभूषण एवं समुद्री उत्पाद इत्यादि श्रम-प्रधान क्षेत्रों में छोटे निर्यातकों को फंडिंग करने में सहायता की जायेगी।

वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है

जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है, उसके बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

ट्रेड फाइनेंस तथा निर्यातकों के लिए बाजार की पकड़ में सुधार

इस योजना को विश्व व्यापार संगठन के नियमों के आधार पर तैयार किया गया है। जिससे ट्रेड फाइनेंस तथा निर्यातकों की बाजार मजबूत पकड़ हो सके।

अमेरिकी टैरिफ से निपटने में कारगर

इस मिशन के तहत नई योजना वाला पैकेज 2025-26 के केंद्रीय बजट में घोषित 2,250 करोड़ रुपए के मिशन के बाद आया है, जो कि अब तक लागू नहीं हुआ है। बढ़ते हुए अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितताओं को देखते हुए इस योजना को लागू करना ही एकमात्र उपाय है।

लॉजिस्टिक्स श्रृंखला एवं विपणन के विकास पर भी ध्यान

जानकारी के मुताबिक, इस योजना का मकसद भारतीय निर्यात बाजारों में विविधता लाना है। इसके लिए सरकार लॉजिस्टिक्स श्रृंखला तथा विपणन के विकास पर भी ध्यान देगी। सरकार इस मिशन को एक दीर्घकालिक रणनीति के रूप में देख रही है। इनसे टैरिफ और ट्रेड वार जैसी चुनौतियों का समाधान हो सकता है। इस रणनीति का मकसद भारतीय बाजार में निर्यात को बढ़ावा देना है। इससे बाजार एवं घरेलू उद्योग में अधिक प्रतिस्पर्धा होगी।

फंडिंग में कम ब्याज दर पर मिलेगी

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में उच्च ब्याज दरें देश के निर्यातकों को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में हानि पहुंचाती हैं, लेकिन ये योजनाएं कम ब्याज दर पर फंडिंग करके इस अंतर को समाप्त करेगी। यह योजनाएं देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र एमएसएमई मंत्रालय से क्रियान्वित होंगी।

भारत के व्यापारिक निर्यात में वृद्धि हुई

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल के जुलाई तक भारत का व्यापारिक निर्यात 7.29 प्रतिशत बढ़कर 37.24 अरब डॉलर हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इस महीने यह आंकड़ा 34.71 अरब डॉलर था। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, अनिश्चित वैश्विक नीतिगत माहौल होने के बाद भी भारत व्यापारिक निर्यात में अब तक मजबूत वृद्धि हुई है।

Tags:    

Similar News