महागठबंधन नेता मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद को लेकर कहा-आज तस्वीर होगी साफ, जानें पूरा मामला
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि मतदान दो चरणों में पूरा होगा, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी दौरान मुकेश सहनी ने भी डिप्टी सीएम के पद के लिए दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आज यानी बुधवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। उनके इस दावे से सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी दावा करते हुए कहा है कि 14 नवंबर को बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं।
मुकेश सहनी ने कहा
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि यह फाइनल हो चुका है। इसकी घोषणा आज यानी बुधवार को कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है और भाजपा को हराना ही हमारा संकल्प है। बता दें कि सहनी ने डिप्टी सीएम पद पर भी दावा करते हुए कहा कि मैं ही डिप्टी एम बनूंगा यह बात पक्की है।
दरअसल, मुकेश सहनी ने यह दावा महागठबंधन की बैठक के बाद किया है। बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर की गई थी, जिसमें सीट शेयरिंग और रणनीति पर चर्चा हुई।
सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा यह दिन
तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर 2025 को बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं। यह दिन सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। बिहार के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं। 14 नवंबर के बाद बिहार में बेरोजगारी जड़ से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां कोई बेरोजगार रहेगा। सबके पास नौकरी होगी और लोगों के पास अपना रोजगार होगा।