घरेलू शेयर बाजार में हरियाली! सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, बीएसई सेंसेक्स में 217.61 अंकों की बढ़त, जानें निफ्टी का हाल
जापान का निक्केई 225 सूचकांक नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है;
नई दिल्ली। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। इसके पीछे की वजह एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख, ऑटो और धातु शेयरों में खरीदारी बताई जा रही है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217.61 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 80,817.52 पर पहुंच गया जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 71.55 अंक बढ़कर 24,636.90 पर पहुंच गया।
जापान का निक्केई नकारात्मक दायरे में कर रहा कारोबार
दरअसल, जापान का निक्केई 225 सूचकांक नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है जबकि एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इन कंपनियों के शेयर पिछड़े
बता दें कि सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनियों में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ते नजर आए जबकि टाटा स्टील, बीईएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त देखी गई।