धनतेरस पर Delhi-NCR में भीषण ट्रैफिक जाम, दिल्ली की हवा भी हुई दमघोंटू

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-10-18 11:27 GMT

नई दिल्ली। धनतेरस पर दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दोपहर बाद गंभीर रूप से यातायात जगह-जगह जाम हो गया है। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में कई जगहों पर जाम देखा गया। उधर, दिल्ली एनसीआर की हवा भी दमघोंटू हो गई है। हवा गंभीर श्रेणी में मापी गई है। दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो जाना स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है।

धनतेरस से दिवाली के बीच हर साल लगता है जाम

हर साल की तरह इस साल भी जाम का आलम है। हर साल दिवाली से पहले धनतेरस के दिन पूरे शहर में जाम लग जाता है। आज दोपहर बाद से दिल्ली के आनंद विहार, आईटीओ, लक्ष्मी नगर, रिंग रोड, सराय काले खान इलाके में जाम लग गया है। गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही है। नोएडा के सेक्टर 18, सेक्टर 94 से लेकर सेक्टर 142, सेक्टर 52 से सेक्टर 62, समेत नोएडा एक्सटेंशन में जाम का आलम है।

गाजियाबाद में भीषण जाम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दोपहर बाद से भीषण जाम देखने को मिल रहा है। खासकर कौशांबी, वैशाली, वसुंधरा और राजनगर एक्सटेंशन इलाकों में लोग बुरी तरह जाम में फंस रहे हैं। गाजियाबाद शहर के हिस्से में खासकर पुराना बस अड्डा के आसपास जाम लगा हुआ है।

बहुत खराब श्रेणी में हवा

दिल्ली एनसीआर इलाके में दीपावली से पहले लोगों का प्रदूषण से दम घुटने लगा है। दिल्ली एनसीआर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चल रहा है। दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 के आसपास दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में है। ग्रेटर नोएडा इलाके में धूल उड़ाने से प्रदूषण की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है।

एक्यूआई के मानक

एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

Tags:    

Similar News